Monday, November 19, 2018
Sunday, November 18, 2018
वोट का अधिकार (मतदान करना कियू जरूरी है )जरूर पढ़ें।
वोट का अधिकार
राजनीति के इतिहास में वोट का हक आया, तो एक क्रांति हुई। इसको लाने में रूसो जैसे विद्वानों की भूमिका तो थी, किन्तु उस समय के व्यापारियों की भूमिका कम नहीं थी। कारखाने लगने लगे थे, पैदावार बढ़ने लगी थी, पड़ोसी देश के व्यापारी को माल बेचने से अकूत मुनाफाखोरी का रास्ता खुल गया था। लेकिन एक देश के व्यापारी को दूसे देश के व्यापारी से मिलने का रास्ता बन्द था। देशों की सीमाओं पर राजा के सिपाहियों का चुस्त पहरा था। यह पहरा व्यापारी की मुनाफाखोरी में बाधक बन रहा था।
इसी अवस्था में रूसो की सोशल कॉन्ट्रैक्ट नामक पुस्तक आई, जिसने राज्य के बारे में एक नई अवधारणा को जन्म दिया। 'राजा पैदा होता है, लेकिन जरूरी नहीं कि राजा के घर में पैदा हो'। इस विचार ने राजदरबाारियों को यह सपना दिखाया कि उनके घर में पैदा हुआ बच्चा राजा हो सकता है। इस विचार ने व्यापारियों को यह सपना दिखाया कि व्यापारियों को परादेशीय सीधा सम्बन्ध बनाने की स्वतंत्रता देने वाले किसी भी व्यक्ति को राजा बनाया जा सकता है। उसे चुनाव लड़ाकर जितवाया जा सकता है और यह प्रचारित किया जा सकता है कि चुनाव जीतने वाला सर्वाधिक लोकप्रिय व्यक्ति है, जनता के हितों का वास्तविक प्रवक्ता है।....यही व्यक्ति जन्मजात राजा है।
क्रांति और शाजिस के इस मिश्रित घटना से राजशाही का अंत हो गया। दो देशों के व्यापारियों का आपसी मेल-जोल आसान हो गया। चुनावी लोकतंत्र आ गया। प्रजा के बेटे को राजा बनने का रास्ता खुल गया। राजनैतिक सत्ता वंशवाद से मुक्त हो गई, वे लोग आजाद हो गए, जो चुनाव लड़ सकते थे, या जो किसी दूसरे को चुनाव लड़वाकर उसे सत्ता की आभासी बागडोर सौंप सकते थे और सत्ता की वास्तविक बागडोर अपने हाथ में रख सकते थे। यह घटना अठ्ठारहवीं शताब्दी के उत्तरार्ध्द की है।
लगभग 200 साल बाद, बीसवीं सदी के अंतिम दशक में भी कुछ ऐसा ही घटा। जिसे लोग विश्व व्यापार समझौता कहते हैं, वास्तव में यह एक तरह का इतिहास का दोहराव था। इस नई व्यवस्था में दो देशों के व्यापारी ही इकट्ठा नहीं हुए, कुछ अमीर उपभोक्ता भी इस गठबंधन में शामिल हो गए। इस बार दो देशों के व्यापारियों की सहज मुलाकात की मांग ही नहीं की गई, इस बार यह मांग भी की गई कि विदेश का व्यापारी चार लाख रूपये में कार बेचने के लिए देश में आया है, देश का एक उपभोक्ता उस कार को खरीदने के लिए तैयार है। ऐसी स्थिति में आयात व निर्यात कर लगाकर चार लाख की कार को पांच लाख की बनाने वाली सरकार कौन होती ह? देशी उपभोक्ता व विदेशी व्यापारी जब मियां-बीबी की तरह राजी हो गए तो सरकार काजी की तरह दुबक गई। राज्य की प्रभुसत्ता का बड़ा हिस्सा विश्व व्यापार संगठन जैसे वैश्विक संगठनों के पास स्थानांतरित हो गया।
यह व्यापारियों व उपभोक्ताओं का परादेशीय गठबंधन है, जिसके सामने सरकार असहाय है। इसके बाद शुरू हुआ विश्व बाजार का, विश्व अर्थव्यवस्था का, विश्व उपभोग का और विश्व आय अर्जित करने का एक नया सिलसिला। इसी घटना के साथ बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के नाम से एक नई सत्ता प्रकाश में आई और शासन की आर्थिक नीतियां तय करने का अधिकार इन कम्पनियों ने अपने हाथ में ले लिया। यद्यपि इसमें हाथ की सफाई का पूरा ध्यान दिया गया। इस बात का ध्यान रखा गया कि आम जनता को यही लगना चाहिए कि देश में पहले की तरह ही चुनाव जीतने वाले जनप्रतिनिधि ही शासन कर रहे हैं और वही लोग नीतियां बना रहे हैं। इससे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के संचालकों को बड़ी सुरक्षा हो गई, क्योंकि जब रोजगार देने का श्रेय लेना होगा तो यह श्रेय कम्पनी चलाने वालों को मिलेगा और जब बेरोजगारी की जिम्मेदारी लेनी होगी, तो इस पाप को नेताओं के कंधे पर डाल कर हटा जा सकता है। जनता अपनी आर्थिक तकलीफ के लिए अपने देश के नेताओं से लड़ती रहेगी और चुनाव में पार्टियों का तख्ता पलट करके अपना गुस्सा उतारती रहेगी। बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का लाभ उठाने वाले विश्वव्यापारी व विश्वउपभोक्ता दूर बैठ कर यह तमाशा देखते रहेंगे। गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, बीमारी, कुपोषण से छटपठाते लोगों को देख कर मजा लेने वाले लोग इस बात पर पूरी नजर रखे हुए हैें कि जिस तरह व्यापारियों व अमीर उपभोक्ताओं ने विश्वव्यापी संगठन बना लिया, उसी प्रकार कहीं सभी देशों के पीड़ित लोग देशों की सीमाएं तोड़ कर कोई वैश्विक पार्टी न बना लें। इन्हें डर है कि अगर व्यापारियों के वैश्विक संगठन के सामने विश्व भर के पीडिताेंे की विश्वव्यापी पार्टी बन गई तो- नेताओं को पैसे की ताकत से कठपुतली बना कर नचाना सम्भव नहीं रह जाएगा, मनमानी मुनाफाखोरी सम्भव नहीं हो पाएगी, विश्व व्यापार व्यवस्था के कारण गरीबों की हुई क्षति की भरपाई करने के लिए विश्वव्यापारियों को भी अपने मुनाफे में से विश्व स्तरीय कर देना पड़ेगा ... सबसे बड़ी बात यह है कि विश्व व्यापारियों पर भी कानून का शासन लागू हो जाएगा।
Saturday, November 17, 2018
बसपा के समान में सोमवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में खींवसर पहुंचे प्रथ्वी सिंह मेघवंशी
खींवसर विधानसभा क्षेत्र युवा दिलों की धड़कन किसान हितों की बात करने वाला नेता पृथ्वी सिंह मेघवंशी को बसपा प्रत्याशी घोषित करने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
पृथ्वीसिंह मेघवंशी
सोमवार को भरेंगें नामांकन ।
सभी साथियों से निवेदन हे की सोमवार को ज्यादा से ज्यादा सख्या में पधारकर भाई पृथ्वीसिह जी मेघवंशी को समर्थन दे ।
पृथ्वीसिंह मेघवंशी
सोमवार को भरेंगें नामांकन ।
सभी साथियों से निवेदन हे की सोमवार को ज्यादा से ज्यादा सख्या में पधारकर भाई पृथ्वीसिह जी मेघवंशी को समर्थन दे ।
Monday, November 5, 2018
क्या स्मारक, मंदिर, मस्जिद, के पीछे इस अरबों रुपए बर्बाद करना समझदारी है?
क्या स्मारक, मंदिर, मस्जिद, के पीछे इस अरबों रुपए बर्बाद करना समझदारी है?
शिक्षा का स्तर सुधारने से बहुत सारी समस्या का हल हो सकता है। क्या स्मारक, मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि के पीछे इस तरह अरबों रुपए बर्बाद करना समझदारी है? हम अपने पीछे अपने बच्चों को लिए क्या छोड़ कर जा रहे हैं- अशिक्षा, बेरोजगारी, प्रदूषण, बेतरतीब बढ़ती जनसंख्या।किसके लिए काम
आज हमारे देश में गरीबी, बीमारी, अशिक्षा, प्रदूषण और जनसंख्या सब बेतरतीब बढ़ती जा रही है। सरकारी स्कूल में न तो अच्छे टीचर हैं, न स्कूल का मैन्युअल पढ़ने लायक है। शिक्षकों को क्यों नहीं वह सब सुविधाएं दी जाएं, जिससे कि अधिक से अधिक अच्छे टीचर सरकारी स्कूल में नियुक्त हों और कमजोर तबकों को अच्छी शिक्षा मिले। शिक्षा का स्तर सुधारने से बहुत सारी समस्या का हल हो सकता है। क्या स्मारक, मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि के पीछे इस तरह अरबों रुपए बर्बाद करना समझदारी है? हम अपने पीछे अपने बच्चों को लिए क्या छोड़ कर जा रहे हैं- अशिक्षा, बेरोजगारी, प्रदूषण, बेतरतीब बढ़ती जनसंख्या। इंसान को काम करने के लिए शिक्षा के बुनियादी स्तर को सुधारना होगा। इसके लिए पहले की तरह अच्छे से अच्छे टीचर की जरूरत है।
’ऋचा, मुंबई
अभाव की मुश्किल
हर कुछ दिन पर रसोई गैस के सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हो रही है जो हमारे लिए यह चिंता का विषय बन गया है। गरीब जनता इस तरह की वृद्धि से त्रस्त हो गई है, जिसका भार उनकी जेब पर पड़ रहा है। इससे जनता की भर पेट भोजन करने की आजादी छिनती दिख रही है। मगर सरकार की नींद नहीं खुल रही है। सरकार को जनता के जीवन के लिए जरूरी चीजों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि वह अपने जीवन को सरल और बेहतर तरीके से जी सके। कोई स्टैच्यू बनवाने के बजाय जरूरी चीजों को कम दामों पर उपलब्ध कराना चाहिए। इन मुद्दों पर सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए, अन्यथा इसके परिणाम जनता के लिए और राजनीतिक रूप से हानिकारक साबित हो सकते हैं।
’आशीष करोतिया, दिल्ली विवि
डेंगू का डंक
डेंगू की चपेट में आए बहुत से लोग अनजाने में इसके लक्षण पहचानने में काफी देरी कर दे रहे हैं, जिसकी वजह से यह बुखार गंभीर हो जाता है। डेंगू एक वायरस से होने वाली बीमारी का नाम है जो एडीज नामक मच्छर की प्रजाति के काटने से होती है। वयस्कों के मुकाबले बच्चे ज्यादा इसकी चपेट में आ रहे हैं। कुछ स्थितियों में यह बीमारी जानलेवा भी साबित हो रही है। इस मच्छर के काटने पर विषाणु तेजी से मरीज के शरीर में अपना असर दिखाते हैं, जिसके कारण तेज बुखार और सिर दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। डेंगू होने पर मरीज के खून में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से घटती है और कई बार जान भी खतरे में पड़ जाती है। डेंगू के मच्छर हमेशा साफ पानी में पनपते हैं, जैसे छत पर लगी पानी की टंकी, घड़ों और बाल्टियों में जमा पीने का पानी, कूलर का पानी, गमलों में जमा पानी आदि। वहीं मलेरिया के मच्छर हमेशा गंदे पानी में पैदा होते है। डेंगू के मच्छर हमेशा दिन में काटते हैं। हमें इस प्रकार के मच्छरों से बचने के लिए ‘मास्कीटो रिपेलेंट’ का प्रयोग जरूर करना चाहिए। अपने घर, बच्चों के स्कूल और आॅफिस की साफ-सफाई पर भी नजर रखना चाहिए। सरकार को भी इसके निदान के लिए गंभीर कदम उठाने की जरूरत है।
’भरत यादव, बीएचयू, वाराणसी
शिक्षा का स्तर सुधारने से बहुत सारी समस्या का हल हो सकता है। क्या स्मारक, मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि के पीछे इस तरह अरबों रुपए बर्बाद करना समझदारी है? हम अपने पीछे अपने बच्चों को लिए क्या छोड़ कर जा रहे हैं- अशिक्षा, बेरोजगारी, प्रदूषण, बेतरतीब बढ़ती जनसंख्या।किसके लिए काम
आज हमारे देश में गरीबी, बीमारी, अशिक्षा, प्रदूषण और जनसंख्या सब बेतरतीब बढ़ती जा रही है। सरकारी स्कूल में न तो अच्छे टीचर हैं, न स्कूल का मैन्युअल पढ़ने लायक है। शिक्षकों को क्यों नहीं वह सब सुविधाएं दी जाएं, जिससे कि अधिक से अधिक अच्छे टीचर सरकारी स्कूल में नियुक्त हों और कमजोर तबकों को अच्छी शिक्षा मिले। शिक्षा का स्तर सुधारने से बहुत सारी समस्या का हल हो सकता है। क्या स्मारक, मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि के पीछे इस तरह अरबों रुपए बर्बाद करना समझदारी है? हम अपने पीछे अपने बच्चों को लिए क्या छोड़ कर जा रहे हैं- अशिक्षा, बेरोजगारी, प्रदूषण, बेतरतीब बढ़ती जनसंख्या। इंसान को काम करने के लिए शिक्षा के बुनियादी स्तर को सुधारना होगा। इसके लिए पहले की तरह अच्छे से अच्छे टीचर की जरूरत है।
’ऋचा, मुंबई
अभाव की मुश्किल
हर कुछ दिन पर रसोई गैस के सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हो रही है जो हमारे लिए यह चिंता का विषय बन गया है। गरीब जनता इस तरह की वृद्धि से त्रस्त हो गई है, जिसका भार उनकी जेब पर पड़ रहा है। इससे जनता की भर पेट भोजन करने की आजादी छिनती दिख रही है। मगर सरकार की नींद नहीं खुल रही है। सरकार को जनता के जीवन के लिए जरूरी चीजों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि वह अपने जीवन को सरल और बेहतर तरीके से जी सके। कोई स्टैच्यू बनवाने के बजाय जरूरी चीजों को कम दामों पर उपलब्ध कराना चाहिए। इन मुद्दों पर सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए, अन्यथा इसके परिणाम जनता के लिए और राजनीतिक रूप से हानिकारक साबित हो सकते हैं।
’आशीष करोतिया, दिल्ली विवि
डेंगू का डंक
डेंगू की चपेट में आए बहुत से लोग अनजाने में इसके लक्षण पहचानने में काफी देरी कर दे रहे हैं, जिसकी वजह से यह बुखार गंभीर हो जाता है। डेंगू एक वायरस से होने वाली बीमारी का नाम है जो एडीज नामक मच्छर की प्रजाति के काटने से होती है। वयस्कों के मुकाबले बच्चे ज्यादा इसकी चपेट में आ रहे हैं। कुछ स्थितियों में यह बीमारी जानलेवा भी साबित हो रही है। इस मच्छर के काटने पर विषाणु तेजी से मरीज के शरीर में अपना असर दिखाते हैं, जिसके कारण तेज बुखार और सिर दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। डेंगू होने पर मरीज के खून में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से घटती है और कई बार जान भी खतरे में पड़ जाती है। डेंगू के मच्छर हमेशा साफ पानी में पनपते हैं, जैसे छत पर लगी पानी की टंकी, घड़ों और बाल्टियों में जमा पीने का पानी, कूलर का पानी, गमलों में जमा पानी आदि। वहीं मलेरिया के मच्छर हमेशा गंदे पानी में पैदा होते है। डेंगू के मच्छर हमेशा दिन में काटते हैं। हमें इस प्रकार के मच्छरों से बचने के लिए ‘मास्कीटो रिपेलेंट’ का प्रयोग जरूर करना चाहिए। अपने घर, बच्चों के स्कूल और आॅफिस की साफ-सफाई पर भी नजर रखना चाहिए। सरकार को भी इसके निदान के लिए गंभीर कदम उठाने की जरूरत है।
’भरत यादव, बीएचयू, वाराणसी
Sunday, November 4, 2018
SC/ST ACT में अब फंसने पर और बढ़ेंगी मुश्किलें, आरोपी को ही साबित करना होगा खुद को बेकसूर
SC/ST ACT में अब फंसने पर और बढ़ेंगी मुश्किलें, आरोपी को ही साबित करना होगा खुद को बेकसूर
संशोधित एक्ट के मुताबिक, कोर्ट यह मानकर चलेगा कि आरोपी अगर पीड़ित या उसके घरवालों का परिचित है तो उसे पीड़ित की जाति के बारे में जानकारी थी, जबतक कि इसका उलट साबित न हो जाए। इससे पहले तक शिकायतकर्ता पर ही सबूत देने की जिम्मेदारी थी।
अब जातिगत भेदभाव के केस में फंसने वालों की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। संशोधित एसएसटी एक्ट (amended Prevention of SC/ST Atrocities Act या POA) के तहत अब दलित और आदिवासियों के खिलाफ होने वाले अपराध के मामले में आरोपी को ही साबित करना होगा कि वो दोषी नहीं है। संशोधित एक्ट के मुताबिक, कोर्ट यह मानकर चलेगा कि आरोपी अगर पीड़ित या उसके घरवालों का परिचित है तो उसे पीड़ित की जाति के बारे में जानकारी थी, जबतक कि इसका उलट साबित न हो जाए। इससे पहले तक शिकायतकर्ता पर ही सबूत देने की जिम्मेदारी थी।
पिछले शीतकालीन सत्र में संसद ने नया कानून पास किया था, जो मंगलवार से प्रभाव में आ गया। ये कानून ऐसे वक्त में प्रभावी होने वाला है, जब हैदराबाद यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट रोहित वेमुला की आत्महत्या का मामला पूरे देश में छाया हुआ है।
क्या है कानून में:
संशोधित एक्ट में 17 नए अपराधों को शामिल किया गया है, जिसके आधार पर छह महीने से लेकर पांच साल तक की कैद हो सकती है। इनमें ‘अनुसूचित जाति के लोगों या आदिवासियों के बीच ऊंचा आदर हासिल करने वाले’ किसी मृत शख्स का अनादर भी शामिल है। हालांकि, एक्ट में उन मृत आदरप्राप्त लोगों के नाम साफ नहीं किए गए हैं, जिनका ‘लिखित या मौखिक शब्दों से अनादर’ नहीं किया जा सकता।
संशोधित एक्ट में जिन अपराधों को शामिल किया गया है, उनमें सिर के बाल छीलना या मूंछ काटना, चप्पलों की हार पहनाना, सिंचाई की सुविधा देने से इनकार करना, किसी दलित या आदिवासी को मानव या जानवर का शव ठिकाने लगाने के लिए बाध्य करना, जातिगत नामों से गालियां देना, मल ढुलवाना या इसके लिए बाध्य करना, सामाजिक या आर्थिक बहिष्कार, चुनाव लड़ने से एससी या एसटी कैंडिडेट को रोकना, घर या गांव छोडने के लिए बाध्य करना, एससी या एसटी महिला के कपड़े उतरवाकर उसके सम्मान को ठेस पहुंचाना, महिला को छूना या उसके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करना आदि प्रमुख हैं।
अफसरों पर भी होगी कार्रवाई:
इस एक्ट में यह भी कहा गया है कि अगर कोई गैर दलित या गैर आदिवासी पब्लिक सर्वेंट दलितों के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर अपनी जिम्मेदारियों का ठीक ढंग से पालन नहीं करता तो उसे छह महीने से लेकर एक साल तक की जेल हो सकती है। नए कानून के तहत एससी और एसटी के खिलाफ मामलों के लिए अलग से कोर्ट बनाने का भी प्रावधान है। इन अदालतों को मामले पर खुद से संज्ञान लेने की आजादी होगी। चार्जशीट दाखिल करने के दो महीने के अंदर ये कोर्ट सुनवाई पूरी कर लेंगे।
संशोधित एक्ट के मुताबिक, कोर्ट यह मानकर चलेगा कि आरोपी अगर पीड़ित या उसके घरवालों का परिचित है तो उसे पीड़ित की जाति के बारे में जानकारी थी, जबतक कि इसका उलट साबित न हो जाए। इससे पहले तक शिकायतकर्ता पर ही सबूत देने की जिम्मेदारी थी।
अब जातिगत भेदभाव के केस में फंसने वालों की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। संशोधित एसएसटी एक्ट (amended Prevention of SC/ST Atrocities Act या POA) के तहत अब दलित और आदिवासियों के खिलाफ होने वाले अपराध के मामले में आरोपी को ही साबित करना होगा कि वो दोषी नहीं है। संशोधित एक्ट के मुताबिक, कोर्ट यह मानकर चलेगा कि आरोपी अगर पीड़ित या उसके घरवालों का परिचित है तो उसे पीड़ित की जाति के बारे में जानकारी थी, जबतक कि इसका उलट साबित न हो जाए। इससे पहले तक शिकायतकर्ता पर ही सबूत देने की जिम्मेदारी थी।
पिछले शीतकालीन सत्र में संसद ने नया कानून पास किया था, जो मंगलवार से प्रभाव में आ गया। ये कानून ऐसे वक्त में प्रभावी होने वाला है, जब हैदराबाद यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट रोहित वेमुला की आत्महत्या का मामला पूरे देश में छाया हुआ है।
क्या है कानून में:
संशोधित एक्ट में 17 नए अपराधों को शामिल किया गया है, जिसके आधार पर छह महीने से लेकर पांच साल तक की कैद हो सकती है। इनमें ‘अनुसूचित जाति के लोगों या आदिवासियों के बीच ऊंचा आदर हासिल करने वाले’ किसी मृत शख्स का अनादर भी शामिल है। हालांकि, एक्ट में उन मृत आदरप्राप्त लोगों के नाम साफ नहीं किए गए हैं, जिनका ‘लिखित या मौखिक शब्दों से अनादर’ नहीं किया जा सकता।
संशोधित एक्ट में जिन अपराधों को शामिल किया गया है, उनमें सिर के बाल छीलना या मूंछ काटना, चप्पलों की हार पहनाना, सिंचाई की सुविधा देने से इनकार करना, किसी दलित या आदिवासी को मानव या जानवर का शव ठिकाने लगाने के लिए बाध्य करना, जातिगत नामों से गालियां देना, मल ढुलवाना या इसके लिए बाध्य करना, सामाजिक या आर्थिक बहिष्कार, चुनाव लड़ने से एससी या एसटी कैंडिडेट को रोकना, घर या गांव छोडने के लिए बाध्य करना, एससी या एसटी महिला के कपड़े उतरवाकर उसके सम्मान को ठेस पहुंचाना, महिला को छूना या उसके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करना आदि प्रमुख हैं।
अफसरों पर भी होगी कार्रवाई:
इस एक्ट में यह भी कहा गया है कि अगर कोई गैर दलित या गैर आदिवासी पब्लिक सर्वेंट दलितों के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर अपनी जिम्मेदारियों का ठीक ढंग से पालन नहीं करता तो उसे छह महीने से लेकर एक साल तक की जेल हो सकती है। नए कानून के तहत एससी और एसटी के खिलाफ मामलों के लिए अलग से कोर्ट बनाने का भी प्रावधान है। इन अदालतों को मामले पर खुद से संज्ञान लेने की आजादी होगी। चार्जशीट दाखिल करने के दो महीने के अंदर ये कोर्ट सुनवाई पूरी कर लेंगे।
Tuesday, October 9, 2018
मा. कांशीराम साहब के 12 वें परिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए
बहुजन समाज को हुक्मरान बनाने वाले राजनीति के #महावैज्ञानिक_मान्यवर_साहब_कांशीराम_जी के 12 वें महापरिनिर्वाण दिवस ( 9 अक्टूबर 2018 ) पर साहब को करोड़ों करोड़ो बार नमन
🙏🙏🙏💐💐💐 पुष्प अर्पित करते हुए बहुजन साथी मदनलाल जी , दिनेश मेघवंशी, भूराराम जी , जीयाराम जी, श्रवण जी , मेघाराम, नेनाराम , श्रवण , विक्रम , प्रकाश, राकेश , राजेश , कानाराम, बीजाराम जी, हरिराम जी , मुनाराम जी ,और मेरे सभी साथी ।
Thursday, September 27, 2018
शिक्षक संघ का शैक्षिक सम्मेलन आज
शिक्षक संघ का शैक्षिक सम्मेलन आज।
➖➖➖➖➖➖➖➖
शिक्षक संघ अम्बेडकर का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन कांकरिया स्कूल के पिछे,अम्बेडकर स्मूर्ति भवन में किया जायेगा।
संघ के खींवसर उपशाखा से भवरलाल कटारिया ने बताया कि 28व29सितम्बर को होने वाले इस सम्मेलन में,जायल विधायक मंजु बाघमार,नागौर विधायक हबीबुर्र रहमान,नगरपरिष्द सभापति कृपाराम सोलंकी ,खिंवसर प्रधान पूनाराम मेघवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्रह्याराम जाट,सहित कई लोगों शीर्कत करेंगे,तथा शिक्षा पर मंथन ,शिक्षकों की समस्या,वेतन विसंगती व एनपीएस सहीत कई बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। साथ ही कटारिया ने बताया कि खींवसर उपशाखा से शिक्षक इस सम्मेलन में भाग लेने हेतु नागौर पहुंचेगे।
➖➖➖➖➖➖➖➖
शिक्षक संघ अम्बेडकर का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन कांकरिया स्कूल के पिछे,अम्बेडकर स्मूर्ति भवन में किया जायेगा।
संघ के खींवसर उपशाखा से भवरलाल कटारिया ने बताया कि 28व29सितम्बर को होने वाले इस सम्मेलन में,जायल विधायक मंजु बाघमार,नागौर विधायक हबीबुर्र रहमान,नगरपरिष्द सभापति कृपाराम सोलंकी ,खिंवसर प्रधान पूनाराम मेघवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्रह्याराम जाट,सहित कई लोगों शीर्कत करेंगे,तथा शिक्षा पर मंथन ,शिक्षकों की समस्या,वेतन विसंगती व एनपीएस सहीत कई बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। साथ ही कटारिया ने बताया कि खींवसर उपशाखा से शिक्षक इस सम्मेलन में भाग लेने हेतु नागौर पहुंचेगे।
Sunday, September 23, 2018
Thursday, September 13, 2018
Thursday, September 6, 2018
भीम संघ। पांचौड़ी से रामदेवरा के लिए दिनांक 8-/9/2018 को रवाना होगा
भीम संघ पांचौड़ी के तत्वधान में पांचौड़ी से रामदेवरा के लिए दूसरी बार पैदल यात्रा
प्रस्थान दिनांक 8/9/2018 वार शनिवार समय सुबह सुबह 7:00 बजे रवाना होगा
प्रिय भाइयों और बहनों बाबा रामदेव की असीम कृपा से भीम संघ के तत्वाधान में बाबा रामदेव जी के रूणिचा धाम की पैदल यात्रा पांचौड़ी से रामदेवरा दूसरी बार दिनांक 8 9 2018 वार शनिवार 7:15 बजे रामदेव जी मंदिर पांचौड़ी से रवाना होगा
भोजन में आवास की उत्तम व्यवस्था हेतु प्रति यात्री पुरुष 1000 रुपया वह महिला ₹900 बाबा रामदेव रेडिमेंट स्टोर व जगदंबा रेडीमेड स्टोर पांचौड़ी में जमा करवाकर रसीद प्राप्त करें भोजन व्यवस्था शुद्ध शाकाहारी व मारवाड़ी होगी बनियान संघ की तरफ से होगी वह भीम संघ दिनांक 11 9 2018 मंगलवार को रामदेवरा पहुंचकर बाबा के दर्शन करेंगे।
Wednesday, September 5, 2018
ओबीसी समाज ने 6 सितंबर को भारत में समर्थन नहीं देनी की घोषणा
ओबीसी_समाज_जाग_रहा_हैं !
मनुवादियों ध्यान रखना ओबीसी समाज को साथ में गलत ले रहे हो ! ओबीसी भाइयों गुमराह मत होना !सविंधान में हमारे हक और आधार देने का प्रावधान है पर मनुवादी आपको गुमराह कर रहे हैं, क्योंकि ये लोग आपका हक और अधिकार को छीनना चाहते हैं ! क्योंकि मनुवादियों का काम सदियों से हमारे हक अधिकारों का छीनने का काम रहा हैं ! इतिहास जानो !
SC,ST,OBC,MIN. एकता जिंदाबाद
अलग अलग संगठनों ने दिया अपना अपना सुझाव :___
मनुवादियों ध्यान रखना ओबीसी समाज को साथ में गलत ले रहे हो ! ओबीसी भाइयों गुमराह मत होना !सविंधान में हमारे हक और आधार देने का प्रावधान है पर मनुवादी आपको गुमराह कर रहे हैं, क्योंकि ये लोग आपका हक और अधिकार को छीनना चाहते हैं ! क्योंकि मनुवादियों का काम सदियों से हमारे हक अधिकारों का छीनने का काम रहा हैं ! इतिहास जानो !
SC,ST,OBC,MIN. एकता जिंदाबाद
अलग अलग संगठनों ने दिया अपना अपना सुझाव :___
Tuesday, September 4, 2018
ज्ञान की देवी माता सावित्रीबाई फुले जी को नमन शिक्षक दिवस की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
ज्ञान की देवी माता सावित्रीबाई फुले जी को नमन
शिक्षक दिवस की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
1848 में पुणे में अपने पति के साथ मिलकर विभिन्न जातियों की नौ छात्राओं के साथ उन्होंने एक विद्यालय की स्थापना की। एक वर्ष में सावित्रीबाई और महात्मा फुले पाँच नये विद्यालय खोलने में सफल हुए। तत्कालीन सरकार ने इन्हे सम्मानित भी किया। एक महिला प्रिंसिपल के लिये सन् 1848 में बालिका विद्यालय चलाना कितना मुश्किल रहा होगा, इसकी कल्पना शायद आज भी नहीं की जा सकती। लड़कियों की शिक्षा पर उस समय सामाजिक पाबंदी थी। सावित्रीबाई फुले उस दौर में न सिर्फ खुद पढ़ीं, बल्कि दूसरी लड़कियों के पढ़ने का भी बंदोबस्त किया, वह भी पुणे जैसे शहर में।
सावित्रीबाई फुले
कवयित्री
फ़ॉलो करें
सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका एवं मराठी कवयित्री थीं। उन्होंने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर स्त्रियों के अधिकारों एवं शिसे कार्य किए।विकिपीडिया
जन्म: 3 जनवरी 1831, नायगाव
मृत्यु: 10 मार्च 1897, पुणे
पूर्ण नाम: Savitribai Jyotirao Phule
पति/पत्नी: ज्योतिराव गोविंदराव फुले (विवा. 1840–1890)
मौत की वजह: गिल्टी प्लेग
पालक: खन्दोजी नेवसे पाटिल, लक्ष्मीबाई
सावित्रीबाई फुले
कवयित्री
फ़ॉलो करें
सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका एवं मराठी कवयित्री थीं। उन्होंने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर स्त्रियों के अधिकारों एवं शिसे कार्य किए।विकिपीडिया
जन्म: 3 जनवरी 1831, नायगाव
मृत्यु: 10 मार्च 1897, पुणे
पूर्ण नाम: Savitribai Jyotirao Phule
पति/पत्नी: ज्योतिराव गोविंदराव फुले (विवा. 1840–1890)
मौत की वजह: गिल्टी प्लेग
पालक: खन्दोजी नेवसे पाटिल, लक्ष्मीबाई
Monday, September 3, 2018
मा. डुंगरराम गेदर साहब भावी विधायक सूरतगढ़ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई ।
मा. डुंगरराम गेदर साहब भावी विधायक सूरतगढ़ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई । जय भीम जय भारत
माननीय डूंगरराम गेदर साहब का आज जन्मदिन है उनको बहुत बहुत मुबारक जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं डूंगरराम गेदर साहब बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं वह जनता के हित के लिए अपना संग्रष हमेशा जारी रखते हैं हमेशा जनता के साथ में रहते हैं Gadar साहब अभी विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ से बसपा की सीट से चुनाव लड़ रहे है मेरा पूरा समर्थन उनके साथ हैं मेरे सभी साथियों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा Gadar साहब का समर्थन करें और बहन मायावती का भी , आने वाले समय में बहन मायावती को pm बनाना है इसलिए हमारा संघर्ष आज से ही हमेशा के लिए ज्यादा से ज्यादा तेज करें और पूरा समर्थन करें जय भीम जय भारत जय बसपा।।पांचौड़ी के साथी राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा लिखित पेपर उत्तीर्ण किया
पांचौड़ी के साथी राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लिखित पेपर उत्तीर्ण किया
पांचौड़ी के युवा साथी
जितेंद्र मेघवाल पिताजी का नाम दलाराम मेघवाल ने राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लिखित पेपर पास किया है बहुत-बहुत बधाई अब आप शारीरिक टेस्ट के के लिए अपना प्रयास फुल करें
Rajasthan police constable result 2018: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम 2018 का इंतजार खत्म हो गया है। लिखित परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया। 14 व 15 जुलाई को 13142 पदों के लिए करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (रिक्रूटमेंट) प्रशाखा माथुर ने बताया कि राजस्थान सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 13,142 पदों के लिए करीब 15 लाख आवेदन आए थे। करीब 12 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठे।'
Saturday, September 1, 2018
Friday, August 31, 2018
मान्यवर कांशीराम साहब की विकिपीडिया
मान्यवर कांशीराम साहब की विकिपीडिया
कांशीराम (१५ मार्च १९३४ – ९ अक्टूबर २००६) भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे।[1] उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में अछूतों और दलितों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए कार्य किया।[2] इसके अन्त में उन्होंने दलित शोषित संघर्ष समिति (डीएसएसएसएस), १९७१ में अखिल भारतीय पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदायों कर्मचारी महासंघ (बामसेफ) और १९८४ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना की।
कांशीराम | |
---|---|
बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष
| |
पद बहाल १९८४ – १९९५ | |
उत्तरा धिकारी | मायावती |
पद बहाल १९९६ – १९९८ | |
पूर्वा धिकारी | कमल चौधरी |
उत्तरा धिकारी | कमल चौधरी |
पद बहाल १९९१ – १९९६ | |
पूर्वा धिकारी | राम सिंह शक्य |
उत्तरा धिकारी | राम सिंह शक्य |
जन्म | १५ मार्च १९३४ पिर्थीपुर बुंगा ग्राम, खवसपुर, रूपनगर जिला, पंजाब (भारत) |
मृत्यु | ९ अक्टूबर २००६ (आयु ७२ वर्ष) नई दिल्ली |
राजनीतिक दल | बहुजन समाज पार्टी |
धर्म | बौद्ध धर्म |
जालस्थल | आधिकारिक जालस्थल |
Subscribe to:
Posts (Atom)
बसपा का उ्मीदवार रामपाल भरा ने पर्चा
बसपा प्रत्याशी रामपाल मेघवाल ने भरा पर्चा बसपा का यही मकसद है सभी मूलनिवासी बहुजन समाज का साथ देना । सभी पिछड़े दबे को उपर उठाने का मौका ...

-
ज्ञान की देवी माता सावित्रीबाई फुले जी को नमन शिक्षक दिवस की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं 1848 में पुणे में अपने पति के साथ म...
-
ठाकुर अजमाल जी व बाबा रामदेव जी का इतिहास जिन्होने राजस्थान के लोकदेवता बाबा रामापीर के इतिहास व लोक साहित्य का कभी कोई गहन अध्यय...
-
भीम संघ पांचौड़ी के तत्वधान में पांचौड़ी से रामदेवरा के लिए दूसरी बार पैदल यात्रा प्रस्थान दिनांक 8/9/2018 वार शनिवार समय सुबह सुबह 7:00...