Thursday, September 27, 2018

शिक्षक संघ का शैक्षिक सम्मेलन आज

शिक्षक संघ का शैक्षिक सम्मेलन आज।
➖➖➖➖➖➖➖➖
शिक्षक संघ अम्बेडकर का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन कांकरिया स्कूल के पिछे,अम्बेडकर स्मूर्ति भवन में किया जायेगा।
संघ के खींवसर उपशाखा से भवरलाल कटारिया ने बताया कि 28व29सितम्बर को होने वाले इस सम्मेलन में,जायल विधायक मंजु बाघमार,नागौर विधायक हबीबुर्र रहमान,नगरपरिष्द सभापति कृपाराम सोलंकी ,खिंवसर प्रधान पूनाराम मेघवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्रह्याराम जाट,सहित कई लोगों शीर्कत करेंगे,तथा शिक्षा पर मंथन ,शिक्षकों की समस्या,वेतन विसंगती व एनपीएस सहीत कई बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। साथ ही कटारिया ने बताया कि खींवसर उपशाखा से शिक्षक इस सम्मेलन में भाग लेने हेतु नागौर पहुंचेगे।

No comments:

Post a Comment

बसपा का उ्मीदवार रामपाल भरा ने पर्चा

बसपा प्रत्याशी रामपाल मेघवाल ने भरा पर्चा बसपा का यही मकसद है सभी मूलनिवासी बहुजन समाज का साथ देना । सभी पिछड़े दबे को उपर उठाने का मौका ...