Monday, September 3, 2018

मा. डुंगरराम गेदर साहब भावी विधायक सूरतगढ़ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई ।

मा. डुंगरराम गेदर साहब भावी विधायक सूरतगढ़ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई । जय भीम  जय भारत

माननीय डूंगरराम गेदर साहब का आज जन्मदिन है उनको बहुत बहुत मुबारक जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं डूंगरराम गेदर साहब बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं वह जनता के हित के लिए अपना संग्रष हमेशा जारी रखते हैं हमेशा जनता के साथ में रहते हैं Gadar साहब अभी विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ से बसपा की सीट से चुनाव लड़ रहे है मेरा पूरा समर्थन उनके साथ हैं मेरे सभी साथियों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा Gadar साहब का समर्थन करें और बहन मायावती का भी , आने वाले समय में बहन मायावती को pm बनाना है इसलिए हमारा संघर्ष आज से ही हमेशा के लिए ज्यादा से ज्यादा तेज करें और पूरा समर्थन करें जय भीम जय भारत जय बसपा।।

No comments:

Post a Comment

बसपा का उ्मीदवार रामपाल भरा ने पर्चा

बसपा प्रत्याशी रामपाल मेघवाल ने भरा पर्चा बसपा का यही मकसद है सभी मूलनिवासी बहुजन समाज का साथ देना । सभी पिछड़े दबे को उपर उठाने का मौका ...