Thursday, September 27, 2018

शिक्षक संघ का शैक्षिक सम्मेलन आज

शिक्षक संघ का शैक्षिक सम्मेलन आज।
➖➖➖➖➖➖➖➖
शिक्षक संघ अम्बेडकर का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन कांकरिया स्कूल के पिछे,अम्बेडकर स्मूर्ति भवन में किया जायेगा।
संघ के खींवसर उपशाखा से भवरलाल कटारिया ने बताया कि 28व29सितम्बर को होने वाले इस सम्मेलन में,जायल विधायक मंजु बाघमार,नागौर विधायक हबीबुर्र रहमान,नगरपरिष्द सभापति कृपाराम सोलंकी ,खिंवसर प्रधान पूनाराम मेघवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्रह्याराम जाट,सहित कई लोगों शीर्कत करेंगे,तथा शिक्षा पर मंथन ,शिक्षकों की समस्या,वेतन विसंगती व एनपीएस सहीत कई बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। साथ ही कटारिया ने बताया कि खींवसर उपशाखा से शिक्षक इस सम्मेलन में भाग लेने हेतु नागौर पहुंचेगे।

Sunday, September 23, 2018

गणेश जी नहीं बचा पाए अपने भक्तों को ।

गणपति विसर्जन को लेकर निकाली जा रही रैली में काफी लोगो ने भाग लिया , लेकिन गणेश जी ने अपने भक्तो को नहीं बचा पाए । 
पत्थर पूजे भगवान मिले तो मै पूजू पहाड़, ।
टोपी पहने अल्हा मिले तो मै ओडू तिरपाल ।

Thursday, September 13, 2018

Breking News आखिरकार उत्तर प्रदेश कि सरकार को झुकना ही पडा भीम आर्मी के संस्थापक #चंद्रशेखर_रावण की रिहाई का दिया आदेश !! #भीम_आर्मी_जिंदाबाद💪💪

Breking News
आखिरकार उत्तर प्रदेश कि सरकार को झुकना ही पड़ा ।
भीम आर्मी  के संस्थापक #चंद्रशेखर_रावण की रिहाई का दिया आदेश !!
#भीम_आर्मी_जिंदाबाद💪💪

Thursday, September 6, 2018

कल रवाना होगा भीम संघ


मोयला को बनाया ग्रामीण अध्यक्ष व गोरी को बनाया शहर अध्यक्ष

मोयला को बनाया ग्रामीण अध्यक्ष व गोरी  को बनाया शहर अध्यक्ष

भीम संघ। पांचौड़ी से रामदेवरा के लिए दिनांक 8-/9/2018 को रवाना होगा

भीम संघ पांचौड़ी के तत्वधान में पांचौड़ी से रामदेवरा के लिए दूसरी बार पैदल यात्रा

प्रस्थान दिनांक 8/9/2018 वार शनिवार समय सुबह सुबह 7:00 बजे रवाना होगा 
प्रिय भाइयों और बहनों बाबा रामदेव की असीम कृपा से भीम संघ के तत्वाधान में बाबा रामदेव जी के रूणिचा धाम की पैदल यात्रा पांचौड़ी से रामदेवरा दूसरी बार दिनांक 8 9 2018 वार शनिवार 7:15 बजे रामदेव जी मंदिर पांचौड़ी से रवाना होगा
भोजन में आवास की उत्तम व्यवस्था हेतु प्रति यात्री पुरुष 1000 रुपया वह महिला ₹900 बाबा रामदेव रेडिमेंट स्टोर व जगदंबा रेडीमेड स्टोर पांचौड़ी में जमा करवाकर रसीद प्राप्त करें भोजन व्यवस्था शुद्ध शाकाहारी व मारवाड़ी होगी बनियान संघ की तरफ से होगी वह भीम संघ दिनांक 11 9 2018 मंगलवार को रामदेवरा पहुंचकर बाबा के दर्शन करेंगे।


Wednesday, September 5, 2018

ओबीसी समाज ने 6 सितंबर को भारत में समर्थन नहीं देनी की घोषणा

ओबीसी_समाज_जाग_रहा_हैं !
मनुवादियों ध्यान रखना ओबीसी समाज को साथ में गलत ले रहे हो ! ओबीसी भाइयों गुमराह मत होना !सविंधान में हमारे हक और आधार देने का प्रावधान है पर मनुवादी आपको गुमराह कर रहे हैं, क्योंकि ये लोग आपका हक और अधिकार को छीनना चाहते हैं ! क्योंकि मनुवादियों का काम सदियों से हमारे हक अधिकारों का छीनने का काम रहा हैं ! इतिहास जानो !
SC,ST,OBC,MIN. एकता जिंदाबाद
अलग अलग संगठनों ने दिया अपना अपना सुझाव :___




Tuesday, September 4, 2018

ज्ञान की देवी माता सावित्रीबाई फुले जी को नमन शिक्षक दिवस की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

ज्ञान की देवी माता सावित्रीबाई फुले जी को नमन
शिक्षक दिवस की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

1848 में पुणे में अपने पति के साथ मिलकर विभिन्न जातियों की नौ छात्राओं के साथ उन्होंने एक विद्यालय की स्थापना की। एक वर्ष में सावित्रीबाई और महात्मा फुले पाँच नये विद्यालय खोलने में सफल हुए। तत्कालीन सरकार ने इन्हे सम्मानित भी किया। एक महिला प्रिंसिपल के लिये सन् 1848 में बालिका विद्यालय चलाना कितना मुश्किल रहा होगा, इसकी कल्पना शायद आज भी नहीं की जा सकती। लड़कियों की शिक्षा पर उस समय सामाजिक पाबंदी थी। सावित्रीबाई फुले उस दौर में न सिर्फ खुद पढ़ीं, बल्कि दूसरी लड़कियों के पढ़ने का भी बंदोबस्त किया, वह भी पुणे जैसे शहर में।
सावित्रीबाई फुले
हिंदी परिणाम

सावित्रीबाई फुले
कवयित्री

फ़ॉलो करें

सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका एवं मराठी कवयित्री थीं। उन्होंने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर स्त्रियों के अधिकारों एवं शिसे कार्य किए।विकिपीडिया
जन्म: 3 जनवरी 1831, नायगाव
मृत्यु: 10 मार्च 1897, पुणे
पूर्ण नाम: Savitribai Jyotirao Phule
पति/पत्नी: ज्योतिराव गोविंदराव फुले (विवा. 1840–1890)
मौत की वजह: गिल्टी प्लेग

Monday, September 3, 2018

मा. डुंगरराम गेदर साहब भावी विधायक सूरतगढ़ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई ।

मा. डुंगरराम गेदर साहब भावी विधायक सूरतगढ़ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई । जय भीम  जय भारत

माननीय डूंगरराम गेदर साहब का आज जन्मदिन है उनको बहुत बहुत मुबारक जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं डूंगरराम गेदर साहब बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं वह जनता के हित के लिए अपना संग्रष हमेशा जारी रखते हैं हमेशा जनता के साथ में रहते हैं Gadar साहब अभी विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ से बसपा की सीट से चुनाव लड़ रहे है मेरा पूरा समर्थन उनके साथ हैं मेरे सभी साथियों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा Gadar साहब का समर्थन करें और बहन मायावती का भी , आने वाले समय में बहन मायावती को pm बनाना है इसलिए हमारा संघर्ष आज से ही हमेशा के लिए ज्यादा से ज्यादा तेज करें और पूरा समर्थन करें जय भीम जय भारत जय बसपा।।

मृत्यु भोज नहीं करने पर समाज से बहिष्कृत, समाज के पंचों की कारतूत ??

ऐसे समाज के पंचों की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है ऐसे लोगो की जगह जेल में है ।।।

पांचौड़ी के साथी राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा लिखित पेपर उत्तीर्ण किया

पांचौड़ी के साथी राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लिखित पेपर उत्तीर्ण किया 

                 पांचौड़ी के युवा साथी
जितेंद्र मेघवाल पिताजी का नाम दलाराम मेघवाल ने राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लिखित पेपर पास किया है बहुत-बहुत बधाई अब आप शारीरिक टेस्ट के के लिए  अपना प्रयास फुल करें

Rajasthan police constable result 2018: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम 2018 का इंतजार खत्म हो गया है। लिखित परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया। 14 व 15 जुलाई को 13142 पदों के लिए करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (रिक्रूटमेंट) प्रशाखा माथुर ने बताया कि राजस्थान सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 13,142 पदों के लिए करीब 15 लाख आवेदन आए थे। करीब 12 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठे।' 

Saturday, September 1, 2018

बसपा का उ्मीदवार रामपाल भरा ने पर्चा

बसपा प्रत्याशी रामपाल मेघवाल ने भरा पर्चा बसपा का यही मकसद है सभी मूलनिवासी बहुजन समाज का साथ देना । सभी पिछड़े दबे को उपर उठाने का मौका ...