Monday, August 27, 2018

कटारिया बने खींवसर ब्लॉक के अध्यक्ष

कटारिया बने खींवसर ब्लांक के अध्यक्ष

_ _ _ _

शिक्षक संघ अम्बेडकर की जिला कार्यकारिणी की बैठक में  संग के जिलाध्यक्ष लक्ष्मणराम ने सर्व सहमति से खींवसर उपशाखा  के ब्लांक अध्यक्ष भंवर लाल कटारिया को बनाया गया ।'जिलाध्यक्ष ने बताया कि बामणियावाला में कार्यरत कटारिया लम्बे समय से शिक्षक संग में अपनी सेवाएं देते हुए हमेशा शिक्षा व शिक्षकों के हितों की मांगें मजबूती से उठाते रहते है । नव नियुक्त ब्लांक अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही बलांक कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा।

3 comments:

बसपा का उ्मीदवार रामपाल भरा ने पर्चा

बसपा प्रत्याशी रामपाल मेघवाल ने भरा पर्चा बसपा का यही मकसद है सभी मूलनिवासी बहुजन समाज का साथ देना । सभी पिछड़े दबे को उपर उठाने का मौका ...