Tuesday, August 28, 2018

बहुजन संघर्ष दल के तत्वाधान में होने जा रहा है महा सम्मेलन , नागौर जिले के भेड़ गांव में


बहुजन संघर्ष दल के तत्वाधान में होने जा रहा है महा सम्मेलन  , नागौर जिले में 2 सितंबर 2018 वर रविवार समय सुबह 11 बजे से 

आजादी के 72 बरस बाद भी SC ST OBC एवं अल्पसंख्यक समुदाय पर अन्याय अत्याचार एवं उत्पीड़न आज भी जारी है गत वर्ष में उत्तर प्रदेश में सहारनपुर राजस्थान में डांगावास हरियाणा में मिर्चपुर गोवा में दूल्हा आदि जातीय दंगों का डांस बहुजन समाज लगातार बढ़ता जा रहा जातिगत दंगे के दोषी ओम शांति मानसिकता रोक लगाने हेतु मानव सभ्यता को कलंकित करने वाले जातीय दंगों को रोकने के लिए कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुईको जाति उत्पीड़न एवं दंगों के शिकार लोगों को उचित मुआवजा देकर समय पर न्याय दिलाने की व्यवस्था नहीं की गई हुई आर्थिक बराबरी का कानून बनाकर SC ST के लोगों के उत्थान एवं कल्याण के लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारें 1952 से लेकर 2018 तक लगातार अलग से लाखों रुपए का बजट पास करती है परंतु खेद का विषय है कि उपरोक्त समाज के लोगों का आज 72 वर्ष की आजादी के बाद भी किसी प्रकार का उत्थान नजर नहीं आ रहा अतः आप लोगों से अपील है कि उपरोक्त कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करें बहुजन समाज पार्टी के कह दिया सम्राट माननीय वर्ष शिवदान मेघवाल को सुनने के लिए भारी संख्या में पहुंचकर बहुजन समाज के कल्याण के लिए जन आंदोलन जन संघर्ष को सफल बनावे।।
मैंने शपथ ली है कि जब तक इस देश में जय भीम का झंडा ना पहना दूं तथा लाखों-करोड़ों घरों में खुशियां लेना ला दूं तब तक मैं चैन से सांस नहीं लूंगा फूल सिंह बरैया
स्थान अंबेडकर चौक ग्राम बेड 2 सितंबर 2018 रविवार सुबह 11: 00 बजे से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं।।

No comments:

Post a Comment

बसपा का उ्मीदवार रामपाल भरा ने पर्चा

बसपा प्रत्याशी रामपाल मेघवाल ने भरा पर्चा बसपा का यही मकसद है सभी मूलनिवासी बहुजन समाज का साथ देना । सभी पिछड़े दबे को उपर उठाने का मौका ...